ब्रिटेन और भारत का रिश्ता काफी पुराना है अक्सर ही ब्रिटेन को यह कहकर संबोधित किया जाता है कि ब्रिटेन ने कभी भारत पर राज किया था लेकिन अब भारत पूरी तरीके से बदल चुका अब ब्रिटेन को भारत के सामने झुकना सीख लेना चाहिए! हाल ही में भारत ने कोरोनावायरस की वैक्सीन का इजाद किया है और ऐसे में ब्रिटेन नोकझोंक कर रहा था लेकिन अब उसको झुकना ही पड़ गया है!
ब्रिटिश हाई कमिश्नर ऑफ़ इंडिया के Alex Ellis ने एक वीडियो शेयर करके बताया है! उन्होंने लिखा है कि यूके जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए कोई क्वारंटाइन नहीं, पूरी तरह से कोविशील्ड के साथ टीका लगाया गया है!
इसी को लेकर अशोक श्रीवास्तव ने तंज कसते हुए ब्रिटेन पर कहा है कि अंग्रेज सोचती थी कि यह भारत गुलाम मानसिकता वाला भारत की है लेकिन वह भूल गए कि यह नया भारत है यह नरेंद्र मोदी का भारत है!
अंग्रेज़ सोचते थे कि ये भारत "गुलाम मानसिकता" वाला भारत ही है। वो भूल गए कि ये नया भारत है, ये #narendarmodi का भारत है। https://t.co/afWd7PCgDq
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) October 7, 2021