अचानक से कल रात 9:00 बजे से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप बंद रहा है! दरअसल फेसबुक के सर्वर में तकनीकी खराबी हो गई थी लेकिन जिसके चलते अब सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 600 करोड़ डॉलर की चपेट लग गई है! लेकिन वही भारत में कांग्रेस नेताओं ने यह अफवाह फैला दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदो लन को दबाने के लिए यह तीनों एप्स बंद करवा दिए!
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने लिखा है कि ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जानबूझकर फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बंद करवा दिया! प्रियंका गांधी विपक्षी नेता और किसान आंदो लन को दबाने के लिए ऐसा किया गया है! इसके बावजूद उन्होंने यह सब लिखा कि जब सुबह से ही इन एप्स पर कांग्रेस नेता अपना प्रोपे गेंडा आगे बढ़ा रहे थे और योगी सरकार को बद नाम कर रहे थे!
वहीं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने तो एक कदम और आगे बढ़ते हुए दावा कर दिया कि ड’र पोक मोदी सरकार ने व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम शाम से ही बंद करवा दिया, बाकी गोदी मीडिया तो पहले से ही कंट्रोल में है, ना कुछ चलेगा, ना लोग जानेंगे लोकतंत्र को शांति मिले!
डरपोक मोदी सरकार ने Whatsapp Facebook Instagram शाम से बंद करवा दिया।
बाक़ी, गोदी मीडिया तो वैसे ही कंट्रोल में है।
ना कुछ चलेगा, ना लोग खबर जानेंगे!
RIP Democracy!
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) October 4, 2021
इसी प्रकार से तमिलनाडु में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हसन मौलाना ने लिखा है कि प्रिय नरेंद्र मोदी जी आप सोशल मीडिया के प्रोपे गेंडा को रोक नहीं सकते हैं इसलिए आपने ऐसा किया है फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के ऑपरेशंस को ही सीज कर दिया है!
Dear modi ji
Is it becoz you can't stop the social media propaganda.
U have seized the operations of
WhatsApp, Facebook, Instagram. #WhatsApp, #facebookdown, #instagramdown.— JMH Aassan Maulaana #NammaVelachery (@Hassan_tnpyc) October 4, 2021