शाहरुख खान को लेकर आई बड़ी खबर, जाने क्या हो गया मामला?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है! दरअसल एनसीबी की टीम ने मुंबई के पास समुद्र में एक रोज पर चल रही रेव पार्टी में शनिवार देर रात को छापा इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में dr-gs बरामद की गई!

जानकारी तो यह मिल रही है कि एनसीबी की टीम ने गुरुजी से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है! वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी इन्हीं 10 लोगों में हिरासत में लिया गया है! एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है!

समुंदर तट पर एक क्रूज पर रेव् पार्टी पर छापे के सिलसिले में दिल्ली की रहने वाली 3 महिलाओं को पूछताछ के लिए मुंबई में एनसीबी के कार्यालय में भी लाया गया है! वहीं अधिकारियों के अनुसार बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है! पार्टी में किसी भी सेलिब्रिटी के बारे में पूछे जाने पर जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया!

https://twitter.com/ANI/status/1444504581845622784

इस कार्यवाही को सबसे बड़ा इसलिए ही माना जा रहा है क्योंकि एनसीबी ने पहली बार किसी जहाज पर ऑप रेशन को अंजाम दिया जानकारी तो मिली है कि इसकी तैयारी एनसीबी की टीम ने एक इनपुट के आधार पर की थी! जोनल डायरेक्टर समीर को बताया गया था कि मुंबई टू गोवा एक शिप जाने वाला है और उसकी पर एक बड़ी dr-gs पार्टी होने वाली है और इसी टिप के आधार पर विश्वास जताते हुए जोनल डायरेक्टर ने अपनी एक टीम को तैयार किया और फिर मुंबई से उस शिप पर सवार हो गए!

खास बात तो यह रही है कि एनसीपी की टीमें तमाम आरो पियों को चकमा देने का बेहतरीन तरीका निकाल लिया! वह जहाज पर सवार जरूर हुए, उनकी तरफ से कार्यवाही भी की गई लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी! वजह यह रही कि तमाम ऑफिसर इस पर यात्री बनकर सवार हुए उन्होंने सिविलियन ड्रेस पहनी हुई थी और एक रणनीति के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …