पंजाब राज्य के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पहली फ्लाइट उड़ान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ चुके हैं! दरअसल नए मुख्यमंत्री का एक प्राइवेट जेट के जरिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं! मुख्यमंत्री के साथ पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू तथा डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा और नवजोत सिंह सिद्धू के रिश्तेदार भी दिल्ली पहुंचे!
इसको लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए मुख्यमंत्री के ऊपर तंज कसा है और ट्वीट किया है साथ ही लिखा है कि वाह क्या गरीबों की सरकार है 5 सीटों वाला ऑफिशियल हेलीकॉप्टर उपलब्ध होने के बावजूद 4 लोगों को ले जाने के लिए एक 16 सीटर लियरजेट! वह भी तब जब पंजाब वित्तीय संकट से जूझ रहा है!
Wow….what a ‘gareeban di sarkar’! A 16-seater Learjet to ferry 4 people when a 5-seater official chopper was available. I’m now beginning to feel I sleepwalked through the last 4 & a half years, believing Punjab to be in a fiscal mess. My bad! 1/2 https://t.co/IjAPY4tm7A
— Raveen Thukral (@Raveen64) September 21, 2021
वही कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने भी नई सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा है शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि आम जनता प्राइवेट जेट से नहीं चलती है अकाली दल ने इस सिलसिले में ट्वीट करते हुए कहा कि आम आदमी के साथ खड़े होने की बात कहने के बाद कांग्रेस नेता चंडीगढ़ से दिल्ली मात्र 250 किलोमीटर जाने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं कोई साधन विमान या कार नहीं है? जिनका वह उपयोग कर सकें यह गांधी परिवार के दिल्ली दरबार संस्कृति का नमूना है!