चीनी डिफेंस का बड़ा दावा, कुछ ही सालो में अरुणाचल प्रदेश हमारा होगा, यही नहीं बल्कि इन देशों पर भी होगा चीन का राज

आज के समय में सारी दुनिया इस बात को तो अच्छे से समझ चुकी है कि चीन हमेशा से ही विस्तार वादी नीति वाला देश रहा है और इसका कारण से चीन जैसे देश का पड़ोसी में होना हमें खुद से ही सतर्क रहने पर मजबूर कर देता है कहीं ना कहीं यह बात चिंता में डाल ही देती है और कहीं ना कहीं भारत को चीन के साथ में दो दो हाथ करने हर समय तैयार रहने की भी आवश्यकता है अभी हाल ही में चीन के रिपोर्ट वायरल हो रही है जिसके अंदर कुछ बड़े दावे किए गए हैं!

वायरल हो रही एक रिपोर्ट जो कि सोशल मीडिया पर रखी गई हैं जो वहां के कई डिफेंस एक्सपोर्ट के साथ में मिलकर के काफी पहले तैयार कर ली गई थी इस रिपोर्ट के अंदर दावा किया जाता है कि साल 2020 से 2025 के बीच चीन ताइवान पर कब्जा करने के लिए अपनी सेना को भेज देगा अमेरिका उस समय उसकी मदद को आए उससे पहले ही चीन ताइवान पर अपना झंडा फैला देगा ऐसा इस रिपोर्ट में दावा किया गया है!

इसके बाद साल 2030 में चीनी समुद्र में स्थित आईलैंड को कब्जा करने की बात भी की गई है जिस पर वियतनाम का कब्जा है इसके अनुसार फिलीपींस जैसे छोटे देश के सामने सरेंडर कर देंगे और वियतनाम को यह कुछ दिनों में हरा देंगे इसके बाद ही यह लोग वियतनाम के काफी हिस्से को अपने कब्जे में कर लेंगे!

अंत में रिपोर्ट के अंदर दावा किया जाता है और देश का चीन इस बारे में कहता है कि पहले हम लोग पाकिस्तान को अपने विपन देकर कश्मीर में स्थिरता को खिलाएंगे और इसके बाद इंडियन आर्मी को उस समय उधर मूव करेगी तो पीछे से कमजोर कड़ी को पकड़कर और देश को अपना बना लेंगे उस समय कुछ भी नहीं कर पाएगा क्योंकि हम उनके सामने दो फ्रंट खोल देंगे!

About dp

Check Also

भारत के लिए चिंता का विषय, अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थी अपने साथ लेकर आये बिमारी, इतने केस निकले

अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद से भारत के 146 नागरिक कतर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *