अभी हाल ही में ऐसा मामला सामने आया था जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया था! दरअसल सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें Sulli Deals नामक ऐप से वायरल की जा रही थी और नी लाम भी की जा रही थी यह मुस्लिम महिलाओं का अप मान करने के लिए बनाया गया था जिसके ऊपर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था!
लेकिन अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खबर आ रही है कि Sulli Deals App बनाकर मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन बोली लगाने वाला निकला जावेद आलम!
क्या है Sulli Deals App?
Sulli Deals ऐप को github नाम के ओपन सोर्स प्लैटफॉर्म पर बनाया गया था! इसमें मुस्लिम महिलाओं की सोशल मीडिया प्रोफाइल खास तौर पर ट्विटर से फोटो लेकर अपलोड किया गया था! इसमें 80 से ज्यादा महिलाओं की तस्वीर उनके नाम के साथ डाली गईं थी! हैरानी की बात ये है कि इन फोटोज के साथ उनकी कीमत लिखी गई थी! इस ऐप में टॉप पर लिखा था Find Your Sulli. जैसे ही इस पर क्लिक किया जाता तो एक मुस्लिम महिला की फोटो, नाम और ट्विटर हैंडल की डिटेल्स सामने आ जाती थी! फिलहाल इसे गिटहब से हटा दिया गया था!