पार्टी को अपनी जागीर बना दी लगातार तीसरी बार AAP के राष्ट्रीय संयोजक बने अरविंद केजरीवाल, संविधान में किया था संशोधन

देश की राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को अपना राष्ट्रीय संयोजक चुना है उनके साथ साथ पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है! इन तीनों पदाधिकारियों का कार्यकाल 5 वर्षों का होगा आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनी गई है!

वहीं इस साल की शुरुआत में ही आम आदमी पार्टी के पार्टी संविधान को संशोधन करके कई बदलाव भी किए गए थे पहले आप पार्टी के संविधान में था कि कोई भी पदाधिकारी पार्टी में तीन-तीन वर्ष के दो कार्यकाल से अधिक समय तक नहीं रहेगा लेकिन बाद में इस को बदल दिया गया अगले साल पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं जहां पर आम आदमी पार्टी पांव पसारने के मौके तलाश रहे हैं पंजाब में वह मुख्य विपक्षी दल भी है!

वहीं दूसरी ओर कभी आम आदमी पार्टी के ही नेता रहे पत्रकार आशुतोष ने इस फैसले के बाद कहा है कि

इस देश के अंदर लोकतंत्र होगा कैसे जब सारे दल एक नेता को जेबी संगठन बन जाते हैं! आम आदमी पार्टी को देश को दिशा दिखाने थी! लेकिन परंपरागत दलों जैसी ही निकली! क्या अरविंद केजरीवाल की जगह नया राष्ट्रीय संयोजक बनता तो उनकी ताकत कम हो जाएगी या ड र है कि कहीं दूसरी पार्टी पर कब्जा कर लेगा? अरविंद केजरीवाल पहले हाईकमान संस्कृति के खिलाफ थे. लेकिन आप पार्टी संविधान में संशोधन कर राष्ट्रीय संयोजक बनी है अच्छा है कि उन्हें जीवन भर के लिए चुन लो!

About dp

Check Also

महज 20 दिन के अंदर पंजाब में AAP की नई सरकार हो सकती सत्ता से बेदखल, जानें क्यों होने लगी ऐसी बातें..

देश के पंजाब राज्य में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी …