अक्सर यही खाता जाता रहा है कि प्यार में अमीरी गरीबी या फिर धर्म और जात नहीं देखी जाती और अब ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में भी देखने को मिल रहा है यहां पर एक विशेष समुदाय की लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में शादी रचा ली और साथ रहने का फैसला किया अब यह शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई! देश में आए दिन सामने आ रहे लव जि हाद और धर्मां तरण के मामलों के बीच अलीगढ़ के मजौली से मजहब की दीवार तोड़ कर एक सच्ची प्रेम कहानी सामने आई है!
अलीगढ़ की रिहाना ने कायमगंज के विकास राजपूत से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना नाम रेनू रख लिया! प्यार की खातिर ना उसे सिंदूर लगाने से परहेज है ना ही साड़ी पहनने से! लाल साड़ी पहने, घुंघट किए वह हिंदू संस्कृति की जीती जागती मूर्ति लग रही थी उसको देख कर कोई यह नहीं कह सकता कि वह मुस्लिम संस्कृति में बड़ी हुए है सभी के सामने अपने पिता के आशीर्वाद भी लिया!
अलीगढ़ के थाना लोढ़ा निवासी रिहाना और कायमगंज के सलेमपुर तिलियां गांव निवासी विकास राजपूत दोनों नोएडा की एक फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे. मंगलवार को प्रेमी जोड़े ने बड़ी देवी मंदिर में सात फेरे लिए और कोतवाली जाकर अपने व्यभिचार का सबूत दिया। पुलिस ने बच्ची के परिजनों से मोबाइल पर बात की तो पिता ने कहा कि वह बेटी को भूल गई है. इस पर पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी को सौंप दिया। रिहाना खुशी-खुशी अपने ससुराल पहुंच गई। ससुराल में भी उसे प्यार और सम्मान मिला। पति के साथ तहसील पहुंची रिहाना, हिंदू जागरण मंच के नेता प्रदीप सक्सेना की मदद से शादी का रजिस्ट्रेशन कराया.