रायपुर से आया बड़ा मामला, पादरी को बुलाया था थाने में और आ गए हिन्दू संघठन के कार्यकर्ता, फिर जो हुआ वीडियो में देख लो…

लगातार देश में कुछ तथाकथित मामले सामने आते जा रहे हैं! उत्तर प्रदेश, कश्मीर के बाद अब ताजा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का आया जहां पर धर्म बद लने की फैक्ट्री खोल रखी हुई है! जानकारी के अनुसार, रविवार यानी 5 अगस्त के दिन रायपुर में उस समय बवाल हो गया जब हिंदू वादी कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर धर्म बद लने वाले आ रोपी ईसाई पादरी की पि टाई कर दी!

आ रोप है कि ईसाई पादरी प्रार्थना सभा के बहाने धर्म आता था जब वह नहीं माना तो हिंदू कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब देने लग गया और उन्होंने पादरी की पि टाई कर डाली! यह पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाने का है!

पुलिस ने पादरी हरीश साहू को भटगांव इलाके से धर्म परि वर्तन कराने को लेकर थाने में बुलाया था और इसी दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ही पुलिस स्टेशन भी पहुंच चुके थे इसके बाद थाने में काफी बवाल मचा और देखते ही देखते मा-र पीट में माहौल बदल गया!

ऐसे में कथित तौर पर नाराज लोगों ने पादरी की पि टाई कर दी और सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है पुलिस के अनुसार हिंदू कार्यकर्ताओं ने पादरी पद धर्म परि वर्तन में शामिल होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद पादरी को थाने बुलाया गया था!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …