पट्रोल भले 4000 रु लीटर हो जाये पर वोट मोदी को देंगे, वीडियो हुआ वायरल

प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का भी कोई जवाब नहीं है! चाहे कुछ भी हो जाए वोट तो मोदी को ही देंगे! यह कहने वालों की संख्या काफी बड़ी है! यही नहीं बल्कि इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि साल 2014 के बाद 2019 में पूर्ण बहुमत के साथ 300 का आंकड़ा छूना! लोगो ने बढ़ चढ़कर प्रधानमंत्री मोदी को वोट दिया!

और जैसा कि हम मालूम है कि साल 2024 के आम चुनाव की बात अभी से होने लग गई है और यह भी वादे होने लग गई है कि अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन पाएंगे या नहीं? तो ऐसे में इस बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है!

वायरल हुए इस वीडियो में पत्रकार भी हार मानने को तैयार नहीं है वह बार-बार एक आम नागरिक से पूछता जा रहा है कि यदि पेट्रोल के दाम 4000 रु लीटर हो जाये तो नागरिक बोलता है तो भी मोदी! वही पत्रकार दाल के भाव सिलेंडर के भाव को बढ़ाने की बातें भी करता है तो भी ऐसे में नागरिक का जवाब सिर्फ एक ही आता है वोट देंगे तो देंगे सिर्फ मोदी को ही!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …