350 तालिबानी हुए अल्लहा को प्यारे, 40 पकड़े गए

Northern Alliance claim: एक तरफ तो अफगानिस्तान से खबर आ रही है कि अमेरिकी अब अफगानिस्तान से जा चुके हैं उसके बाद तालिबान वहां पर जश्न मनाता हुआ प्रतीत हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर तालिबान को एक का झटका भी लगता हुआ दिख रहा है दरअसल पंजशीर पर हम ले में 350 तालिबानी ma रे गए हैं और 40 को पकड़ लेने का दावा भी किया गया है पंजशीर वह इलाका है जहां अभी तक तालिबान का कोई नियंत्रण नहीं है!

नॉर्दन एलायंस ने दावा किया है कि बीती रात खावक ने हम ला करने आए 350 तालिबान ma रे गए और 40 को बं धक बना दिया गया है इस दौरान कई अमेरिकी वाहन भी उनके हाथ लगे हैं!

वहीं से पहले पंजशीर में मौजूदा पत्रकार नातिक मालिकज़ादा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनको बाहर में तालिबान और नॉर्दन एलायंस के बीच संघर्ष जारी है तालिबान के द्वारा यहां एक पुल ध्व स्त करने और 8 तालिबानियों के ma रे जा ने की बात भी कही थी!

About dp

Check Also

भारत के लिए चिंता का विषय, अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थी अपने साथ लेकर आये बिमारी, इतने केस निकले

अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद से भारत के 146 नागरिक कतर की …