उद्धव ठाकरे का वीडियो हुआ वायरल, उठी गिरफ्तारी की मांग…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिर फ्तारी के बाद अब सीएम उद्धव ठाकरे का एक पुराना वीडियो वायरल होना शुरू हो गया है. इस वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अप शब्द कहे हैं. वीडियो को शेयर कर कुछ लोग अब महाराष्ट्र के सीएम की गिर फ्तारी की मांग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो साल 2018 का है. उद्धव ठाकरे बयान देते हुए पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “कल आदित्यनाथ आए थे। योगी! अरे, यह तो भोगी है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता है, ये कैसा योगी! ये गैस का गुब्बारा है। चप्पल (खड़ाऊँ) पहनकर (छत्रपति) शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हार पहना रहा था। उसी चप्पल से उसे मा रना चाहिए!”

उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा था कि “मेरे अंदर उनसे (उद्धव ठाकरे से) कहीं ज्यादा शिष्टाचार है और मैं जानता हूँ कि कैसे श्रद्धांजलि दी जाती है। मुझे उनसे कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है।”

अब इसी पुरानी वीडियो के मद्देनजर प्रियंका शर्मा लिखती हैं, “उद्धव ठाकरे को योगी आदित्यनाथ पर ऐसी टिप्पणी के लिए लखनऊ की जे ल में बंद कर देना चाहिए।”

https://twitter.com/ThePriyankaIND/status/1430120467088637952

वहीं एक अन्य यूजर कहता है, “महाराज जी आपके बारे में इस प्राणी के तुच्छ विचार मन को अति पीड़ा देने वाले हैं। मेरी उत्तर प्रदेश पुलिस से गुज़ारिश हैं इस प्राणी को जल्द से जल्द गिर फ़्तार कर के जे ल में डाला जाए। इसके ब्यान से एक योगी ही नहीं सबसे बड़े राज्य के CM का अप मान किया है।”

About dp

Check Also

महज 20 दिन के अंदर पंजाब में AAP की नई सरकार हो सकती सत्ता से बेदखल, जानें क्यों होने लगी ऐसी बातें..

देश के पंजाब राज्य में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी …