Culcutta high court west bengal cbi: कोलकाता हाईकोर्ट में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुए तथा कथित मामलों पर आज सुनवाई होनी थी जैसा कि आज सुनवाई के दौरान 11:00 बजे आज फैसला होना था और जिस पर कोलकाता हाई कोर्ट में फैसला भी लिया! वैसे बता दे कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से ही तथाकथित हिं सा के मामले सामने आ रहे थे जिसको लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही थी!
और ऐसे में यह मामला कोलकाता के हाई कोर्ट में पहुंचा और कोलकाता के हाईकोर्ट ने पूरा मामला सीबीआई को सौंप दी है! पत्रकार सिन्हा ने इस बात की जानकारी दी है उन्होंने लिखा है कि कोलकाता हाई कोर्ट में पोस्ट पोल हिं सा के सारे मामले जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिए!
कलकत्ता हाइकोर्ट ने बंगाल में पोस्ट पोल हिंसा के सारे मामले जांच के लिए सीबीआई को सौंपे #BreakingNews
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) August 19, 2021
वही आपको बता दे कि 3 अगस्त को कोलकाता हाईकोर्ट की पांच सदस्य पीठ में हिं सा से संबंधित जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था अदालत ने संबंधित पक्षों से उसी दिन तक कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने को भी कहा था! वहीं हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से भी पूछा था कि क्या 13 जुलाई को प्रस्तुत अंतरिम एनएचआरसी रिपोर्ट में अति व्यापी होने वाले किसी भी मामले में कोई संज्ञान लिया गया था!