आज के दौर में देश से ऐसी बहुत सारी खबरें सामने आती रहती है कि जब मजार बनाई गई और उसको हटाया गया! हाल ही में दिल्ली के छतरपुर से भी ऐसी खबर सामने आ रही थी कि जब दो युवक ने उसको हटाने की कोशिश की गई तो उनको हिरासत में ले लिया लेकिन अब हरियाणा भी इसी नक्शे कदम पर चलता हुआ नजर आ रहा है जहां पर अ वैध मजार बर्दाश्त नहीं की जाएगी!
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसके अंदर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खजाना की सरकार में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद में बनी अ वैध मजार को गि रा दिया है! वही सोशल मीडिया पर साजन शाह नामक युवक ने इस वीडियो को शेयर किया है ऑप्शन दिया है कि एक और मस्जिद हुई श हीद फरीदाबाद हरियाणा की वर्षों पुरानी बिलाल मस्जिद को अ वैध बताकर श हीद कर दिया!
एक और मस्जिद हुई शहीद फरीदाबाद हरियाणा की वर्षों पुरानी बिलाल मस्जिद अवैध बताकर शहीद कर दी गई मगर क्रूर और कट्टरपंथी तो बस अफ़गानी और तालिबानी हैं। pic.twitter.com/jvRG4fDlAo
— ساجن شاہ___गोंडा (@1Sajanshah) August 18, 2021
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भी जमकर सामने आ रही है लोगों का कहना है कि अ वैध बताकर या फिर अ वैध ही थी! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कितना झूठ बोलते हो यह अगर अवैध ना होती तो अभी आधे ज्यादा लोग सड़क पर को प्रोटेस्ट कर रहे होते!
Kitna jhut bolte ho ? Ye agar avede na hoti to abhi aadhe jyada log sadak par protest kar rahe hote .
— Satish Jaiswal 🇮🇳 (@satish_27j) August 18, 2021
अवैध बताकर करी या अवैध थी इसलिए अतिक्रमण में हटाई गई…
— Vikas (Modi Ka Parivar) (@VikasSarcar) August 18, 2021