देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है हालांकि यह सुर्खी किसी काम की वजह से नहीं बल्कि वहां पर बनती जा रही मजार की वजह से हैं! अब दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में सड़क पर बनी हुई एक अ वैध मजार लंबे समय से सुर्खियों में है! ऐसे में दो युवकों के द्वारा मजार को हटाने का प्रयास किया है जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही की और दोनों को हिरासत में ले ली!
राजधानी समेत विभिन्न राज्यों के अंदर मजारों के द्वारा सड़क एवं अन्य सार्वजनिक जमीन देने का कार्य काफी लंबे समय से किया जाता रहा है कई बार तो सड़क के बीचो बीच रेलवे प्लेटफार्म पर भी इस प्रकार की मजार देखी गई जहां एक और इसे आस्था का नाम दिया जाता है तो वहीं विभिन्न अवसरों पर यह साबित हो चुका है कि यह कोई आश्चर्य मान्यता स्थल नहीं बल्कि केवल पैसा कमाने का एक धंधा बन चुका है ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में कुछ दिन पहले देखने को मिला था!
राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली क्षेत्र में छतरपुर नामक स्थान पर सड़क पर एक अ वैध मजार है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मजार पिछले दिनों में ही योजनाबद्ध तरीके से बना दी गई है एवं यह केवल पैसा कमाने के स्त्रोत की तरह ही उपयोग में लाई जा रही है! कुछ दिन पहले एक महिला के द्वारा मजार हटाने का प्रयास किया गया था जिसके बाद उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं दिल्ली पुलिस के द्वारा उसे हिरासत में भी लिया गया था!
वही अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उन्होंने मंगलवार की सुबह उनको यह सूचना मिली थी कि दो लोग मजार को उसके स्थान से हटाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद दिल्ली पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई और दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया इन 2 लोगों की पहचान रंजीत कुमार और कनिष्ठ चंद्र के रूप में हुई है!