पिछले 20 सालों तक अमेरिका ने अफगानिस्तान में जो कुछ कमाया है उसको तालिबान ने मात्र 103 दिन में काबुल पर अधिकार जमा कर उससे छीन लिया! यह केवल अफगान सरकार ही नहीं अमेरिका की भी सबसे बड़ी हार है और किसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी का एक तरफा फैसला जिम्मेदार माना जा रहा है! अमेरिका ने अफगानिस्तान में पिछले 20 सालों में एक लाख करोड़ डॉलर खर्च किए जिसमें से ज्यादातर हिस्सा यानी कि 6600000 करोड रुपए अफगान सेना की ट्रेनिंग और उसको हथि यार उपलब्ध कराने के लिए खर्च किया लेकिन यह सब किसी काम नहीं आया क्योंकि अफगान आदमी तालिबान के सामने आधे मुंह गिर गई!
अफगानिस्तान की सेना ने तो कई स्थानों पर बिना किसी लड़ाई के ही तालिबान के सामने अपने घुटने को टेक दिया! इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति को सोशल मीडिया पर जमकर रोल किया जा रहा है! सोशल मीडिया पर यूजर उनका एक पुराना वीडियो शेयर करके उनका मजाक उड़ा रहे हैं जिसमें वह अफगान सेना को तालिबान से मुकाबले के लिए पूरी तरीके से फिट बता रहे हैं!
मात्र 1 महीने इस पुरानी वीडियो के अंदर राष्ट्रपति यह कहते नजर आ रहे हैं कि अफगान सेना तीन लाख सैनिकों के साथ पूरी तरीके से मजबूत है अफगानिस्तान की सेना दुनिया की किसी भी दूसरी सेना से अच्छी तरीके से सुसज्जित है इसलिए हमें तालिबान के कब्जे से ड रने की आवश्यकता नहीं है!
Biden tells media only a month ago Afghan army is 300,000-strong and as well-equipped as any army in the world. So no need to fear a Taliban takeover. Sometimes he has no idea what he’s talking about. https://t.co/cgMU7RsBDM
— Andrew Neil (@afneil) August 15, 2021
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि जब अफगानिस्तान की सेना इतनी मजबूत हो गई थी तो उसका यह हाल कैसे हो गया इससे अमेरिका के द्वारा अफगान सैनिकों की दी गई ट्रेनिंग पर भी सवाल खड़े हो गए साथ ही संयुक्त राष्ट्र के मौन पर भी जमकर सवाल पूछे जा रहे हैं!
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर, अमेरिकी एक्टर और कॉमेडियन टेरेंस विलियम ने ट्वीट किया कि तालिबान को जो बायडेन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है! बायडेन ने इस देश को कमजोर बना दिया है! यदि राष्ट्रपति कार्यालय में डोनाल्ड ट्रम्प होते तो ऐसा कभी नहीं होता, इसलिए हम ट्रंप को चाहते थे!
The Talibans are not scared of Joe Biden, he has made this country look weak. This would’ve never happen if President Trump was in office. This is why we wanted Trump. #Talibans #AfghanistanBurning #Afghanistan #Taliban
— Terrence K. Williams (@w_terrence) August 15, 2021
वहीं एक अन्य योजना एक मीम को ट्वीट किया जिसमें पिछले 8 महीनों में अमेरिका की छवि का मजाक बनाया गया!
https://twitter.com/DiegoGuauque2/status/1426991699851612160