वीडियो:-कपिल मिश्रा ने निकाली ओवैसी के गढ़ में तिरंगा रैली

आज देश अपना 75 वा स्वतंत्र दिवस मना रहा है ऐसे में पूरे देश के अंदर जशन और उल्लास का माहौल है! वही, आज जहा हर किसी नजर लाल किले पर टिकी है तो दूसरी और हैदराबाद भी सुर्ख़ियों में छाया हुआ है! हैदराबाद आखिर क्यों सुर्ख़ियों में? दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेता आज हैदराबाद में है और रैली निकाल रहे है!

ऐसे में खुद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी की गढ़ माना जाने वाला हैदराबाद से अपनी रैली का लाइव पार्ट शेयर किया है! दरअसल, आपको बता दे कि कपिल मिश्रा हैदराबाद में तिरंगा रैली कर रहे है! इसकी चर्चा भी स्वतंत्रता दिवस पर जोर शोर से हो रही है! कपिल मिश्रा ने वहां से अपनी तिरंगा रैली का एक हिस्सा तैयार किया है!

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप स्वतंत्र दिवस के मौके पर जगह-जगह से तिरंगा फहराने की वीडियो सामने आ रही है और वही हाल ही में कश्मीर में भी यही नजारा देखा गया है बुरहान वानी के पिता खुद राष्ट्रगान गाते हुए देखे गए हैं!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …