असम CM ने विधानसभा में पास करवाया ये बिल, जानिये क्या है विधेयक?

Assam Assembly passed Cattle Protection Bill 2021: जब से असम के मुख्यमंत्री ने कुर्सी पद को संभाला है तभी से एक अलग ही अंदाज में मुख्यमंत्री काम करते हुए नजर आ रहे हैं कड़े से कड़े फैसले लेते हुए नजर आ रहे हैं! ऐसे में हम असम की सरकार ने विधानसभा में एक और विधायक को पास करवा लिया है इस विधेयक का नाम मवेशी संरक्षण विधेयक है 13 अगस्त को इसको असम विधानसभा में पारित करवा लिया गया है!

विधेयक को राज्य विधानसभा में ध्वनिमत से पारित किया गया है इस दौरान असम विधानसभा के भीतर इस विधेयक को लेकर काफी बवाल भी हो गया क्योंकि विपक्षी दल के नेता विधेयक को पारित करने के लिए सहमत नहीं है!

असम के मुख्यमंत्री ने असम की विधानसभा में मवेशियों की रक्षा के लिए एक विधेयक पेश किया है जिसमें मुख्य रुप से हिंदू जैन सिख और अन्य गैर बीफ खाने वाले समुदाय वाले क्षेत्रों में बीफ उत्पादों की बिक्री और खरीद पर रोक लगा दी गई है! मवेशी संरक्षण विधेयक का विरोध करते हुए एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम का कहना है कि धार्मिक दृष्टिकोण को देखते हुए यह बिल पेश किया गया है और पास करा लिया गया है!

वहीं से पहले असम के मुख्यमंत्री ने सोमवार को यह कहा कि असम की सरकार ने राज्य के अंदर गाय को बचाने और संरक्षित करने के लिए राज्य विधानसभा में असम मवेशी संरक्षण विधेयक पेश किया है! विधेयक का उद्देश्य संरक्षण कानून को उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों के समान बनाना है!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *