आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज को निलंबित कर दिया गया है दरअसल उनके ऊपर अपने ड्यूटी के अंदर लापरवाही बरतने का मामला चला है कि उनके खिलाफ विभाग को कई शिकायतें भी मिली थी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके अंदर आदर्श नगर के अध्यक्ष सीपी भारद्वाज को अवैध मजार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हिंदू युवक को कानूनी कार्यवाही के लिए धम काते हुए देखा गया था!
सड़क पर बनी इस मजार के कारण हमेशा से ही जाम की समस्या रही है गडरिया ने बताया था कि उन्होंने खुद इस मजार को मात्र 10 से 12 साल पहले ही देखा था विजय ने यह भी कहा था कि फ्लाईओवर पर जमीन कब जाने के बाद उस पर मजार का निर्माण कर दिया गया एसएचओ सीपी भारद्वाज ने विजय को रोका था और अगर उसे कोई समस्या है तो वह कानूनी रास्ता अपनाएं भारद्वाज ने कहा था कि ऐसी समस्या के निपटारे के लिए दिल्ली सरकार ने धार्मिक कमेटी का निर्माण किया है और उसे यानी कि विजय को वहां आवेदन देना चाहिए!
Delhi | Adarsh Nagar SHO CP Bhardwaj suspended for lack of duty compliance and in view of several complaints against him: Delhi Police
— ANI (@ANI) August 11, 2021
विजय एसएचओ की बात से संतुष्ट नहीं दिखाई दिए और उसने चांदनी चौक में मंदिर पर की गई कार्यवाही के बारे में पूछा तब एसएचओ भारद्वाज पूरी तरीके से भड़ क गए और उन्होंने कानूनी एक्शन की धम की देते हुए उस को पकड़ा और अन्य पुलिसकर्मी को उन्हें थाने ले जाने के लिए कह दिया!