भारत के राज्य केरल की सरकार इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है! वही हाल ही में केरल की सरकार ने बकरीद पर छूट दी थी जिसके बाद उनको कोर्ट ने जमकर सुनाई दी थी! वहीं दूसरी ओर इसी तरह सरकार ने हिंदुओं के त्यौहार को नम पर पाबंदी लगा दी थी!
एक बार फिर से केरल की सरकार सुर्खियों में आ गई है! खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि केरल राज्य सरकार ने वरक्कल क्षेत्र में मनाए जाने वाले कार्किडका वावु उत्सव के दौरान एक अनुष्ठान के लिए 100 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है! प्रशासन का कहना है कि वरक्कल बीच पर जमा हुए इन लोगों को त्योहार मनाने की इजाजत नहीं थी!
विलायिल पुलिस ने वरक्कल समुद्र तट पर एक हिंदू त्योहार की रस्मों में शामिल होने वाले लगभग 100 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है! ये लोग यहां ‘बाली’ प्रसाद (स्थानीय धार्मिक अनुष्ठान) करने के लिए एकत्र हुए थे!
पुलिस का कहना है कि जिस पंडित के द्वारा यह रस्म निभाई जा रही थी, उसे ऐसा करने की इजाजत नहीं थी! लेकिन फिर भी कई लोग किनारे पर जमा हो गए और पुलिस ने महामारी रोग संशोधन अधिनियम 2020 के आधार पर मामले पर कार्रवाई की और शिकायत दर्ज की!