जब से मोदी सरकार आई है तभी से विपक्ष यही कहने पर लगा हुआ है कि मोदी सरकार अंबानी और अडानी का ही फायदा देखती रहती हैं हमेशा ही इन दोनों उद्योगपतियों की सहायता करती रहती है! ऐसे ही कुछ हाल ही में हमने राहुल गांधी के मुंह से भी सुना था जिन्होंने कहा था कि यह सरकार अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए चल रही है!
लेकिन अब जब रतन टाटा ने अपना मुकाम हासिल कर लिया है अपनी खोई हुई एयर इंडिया को अपने पास ले लिया है तो ऐसे में भी अब रतन टाटा को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है! अब कोई अंबानी और अडानी नहीं है बल्कि अब रतन टाटा की बारी आ गई है!
दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक पांडे ने प्रियंका गांधी के एक बयान को कोट करते हुए लिखा है कि अंबानी अडानी के बाद टाटा पर हम ला! प्रियंका गांधी ने बनारस की रैली में कहा है कि प्रधानमंत्री ने अपने दोस्तों को मात्र 18000 करोड में एयर इंडिया बेच दी! वही मनी जानकारी भी दी है कि राजनीतिक दलों को मिले चंदे की ताजा रिपोर्ट बताती है कि कांग्रेस को मिली डोनेशन का 56% टाटा के प्रोगेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से मिला है!
अंबानी अडानी के बाद टाटा पर हमला। प्रियंका गांधी ने बनारस की रैली में कहा, पीएम ने अपने दोस्तों को मात्र 18000 करोड में एयर इंडिया बेच दी।
राजनीतिक दलों को मिले चंदे की ताजा रिपोर्ट बताती है कि कांग्रेस को मिली डोनेशन का 56 फीसदी टाटा के 'प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट' से मिला है। pic.twitter.com/JWHHBC9fTX— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) October 10, 2021