दिवाली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के ऊपर उंगलियां उठाएगी और इसको इको फ्रेंडली बनाने की बात करेगी! अब इसी सिलसिले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार तो अभी से शुरु हो चुकी है! हालांकि, जब ईद या मुहर्रम जैसे तोहार आते हैं तो तब इनको कोई दिक्कत नहीं होती है और जब भी दिवाली जैसे हिंदुओं के पवित्र त्यौहार आते हैं तो उसके ऊपर कोई ना कोई बयान जरूर देना होता है!
ऐसा ही अब बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया है! समाचार एजेंसी एपी से मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पिछले 3 साल से दिवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतर नाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके!
वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरे ट्वीट में यह भी कहा है कि पिछले साल व्यापारियों के द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों को नुकसान हुआ था सभी व्यापारियों से अपील की जा रही है कि इस बार प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण ना किया जाए!