गौतम अडानी को एक दिन में लग गया इतने करोड़ो का झटका,जानकर उड़ जाएंगे होश

देश के जाने-माने बड़े पतियों में शुमार गौतम अडानी के लिए शुक्रवार का दिन कुछ खास ठीक ही नहीं रहा है केवल 1 दिन के अंदर ही अडानी को 90000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है! वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार नुकसान के मामले में दुनिया के अरबपतियों में गौतम अडानी सबसे आगे आगे हैं!

अब दौलत कितनी रह गई

जानकारी मिल रही है कि गौतम अडानी की संपत्ति अब घटकर 78.1 अरब डॉलर हो गई है. शुक्रवार को अदानी को कुल 12.4 अरब डॉलर यानी करीब 92 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अरबपतियों की सूची में अदानी 13वें स्थान पर हैं।

देश के रहीस मुकेश अंबानी से कितने पीछे

हाल ही में खबर सामने आई थी कि मुकेश अंबानी के बेहद करीब गौतम अडानी आ पहुंचे हैं लेकिन अब तो गौतम अडानी मुकेश अंबानी से काफी पीछे चले गए हैं! 3.68 अरब डॉलर कम होने के बावजूद मुकेश अंबानी की संपत्ति 91.1 अरब डॉलर के स्तर पर है. अदाणी से तुलना करें तो दौलत का अंतर अब 13 अरब डॉलर है. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर अरबपति हैं।

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …