पूनम पांडेय सबसे पहले 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सुर्ख़ियों में आई थी. जब उन्होंने बयान देते हुए कहा था अगर टीम इंडिया मैच जीत गयी मैं निवस्त्र होकर टीम इंडिया के खिलाडियों के सामने आऊंगी. पूनम पांडेय तब किंगफ़िशर के कैलेंडर की मॉडल हुआ करती थी.
खैर विवाद हुआ मामला दब गया बाद में इन्होने अपनी निवस्त्र वाली फोटो और वीडियो अश्लील साइट्स और अपनी ऐप में डाल दी थी. आज भी वह अपनी ऐसी ही फोटो और वीडियो के जरिये अपनी ऐप से कमाई करती हैं. जो लोग पूनम पांडेय की ऐप में पैसे नहीं खर्च कर सकते वह सोशल मीडिया पर इसे फॉलो करते हैं.
पूनम पांडेय भी सोशल मीडिया की कम्युनिटी का ध्यान रखते हुए जितना हो सकता हैं अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों या वीडियो को जारी करती रहती हैं. अब उनके सबसे ताज़ा फोटो इमेजिनरी बिकनी की हैं. यह बिकनी हरे रंग की है और पानी में करवाए गए इस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी हैं.
पूनम पांडेय की इस हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं. पूनम पांडेय ने इस तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में ‘इमेजिनरी कपडे’ लिखा हैं. इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के आते ही पूनम पांडेय के फैंस उनकी तारीफ करने लगे जिसमें एक यूजर ने लिखा की, ‘पूनम सच में देसी ब्यूटी हैं.’ उसके बाद दूसरा यूजर लिखता है की, ‘क्या बात है मैम आपका हुस्न तो कमाल का है.’
पूनम पांडेय बेहद कम समय के अंतराल में अपने फैंस को इसी तरह की फोटो के साथ उनका मनोरंजन करती रहती हैं. आपको बता दें की पूनम पांडेय की अपनी एक ऐप भी हैं जिसके लिए आपको गूगल में “The Poonam Pandey App” लिखना होगा इस वेबसाइट में जैसे ही अपना अकाउंट बनाएंगे आपको ऐप डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाएगी. इसी ऐप की मदद से पूनम पांडेय ने 2020 में 51 करोड़ से ज्यादा रूपए कमाए हैं.
इस ऐप में आपको पूनम पांडेय की वह तस्वीरें और वीडियो मिलेंगी जो वह सोशल मीडिया की कम्युनिटी गाइडलाइन की वजह से अपलोड नहीं कर सकती. पूनम पांडेय शादीशुदा हैं उन्होंने अपने कैमरामैन से ही शादी की हैं और कुछ वीडियो में वह अपने पति के साथ भी नज़र आती हैं.