‘पति के धर्म का सम्मान है लेकिन ये नही की मुस्लिम बन जाऊं’ – ये क्या बोली गौरी खान

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान एक रियल लाइफ परफेक्ट कपल हैं। जब-जब दोनों किसी पब्लिक प्लेस पर दिखते हैं पूरी लाइमलाइट लूट ले जाते हैं। सभी की निगाहें शाहरुख खान और गौरी खान पर आकर टिक जाती हैं। शाहरुख के साथ गौरी को कई बार इंटरव्यूज में भी देखा जाता है। एक बार ऐसे ही एक इंटरव्यू में गौरी खान ने खुलासा किया था कि वो एक ही बात बार-बार पूछे जाने और हर बार वही जवाब दोहरा दोहरा कर परेशान हो चुकी हैं। गौरी खान ने ये बात उनसे बार-बार धर्म परि वर्तन को लेकर पूछे जाने वाले सवाल को लेकर कही थी।

दरअसल गौरी खान एक बार ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान के साथ चैट शो कॉफी विद करण सीजन-1 में पहुंची थीं। दोनों ने साथ में करण जौहर के साथ इस दौरान कई मुद्दों पर साथ में बात की थी। कॉफी विद करण में गौरी से एक मुस्लिम परिवार में शादी करने और उनके धर्म में अंतर के बारे में पूछा गया था।

तब गौरी खान ने कहा था कि दुर्भाग्य से शाहरुख के माता-पिता नहीं हैं। अगर वो वहां थे, तो बुजुर्ग लोग घर में चीजों का ध्यान रखते हैं। हमारे घर में ऐसा कुछ नहीं है। यह सब मेरे ऊपर होता है कि दिवाली, होली या अन्य किसी त्यौहार का कार्यभार संभाला जाए। इसीलिए मेरे बच्चों पर हिंदू धर्म का बहुत प्रभाव होगा। लेकिन बात यह है कि आर्यन, शाहरुख के ज्यादा क्लोज है। इसलिए वो अपने धर्म का पालन करता है। मुझे लगता है कि वो हमेशा कहेगा मैं एक मुसलमान हूं। जब वह मेरी मां को यह बताता है तो वो कहती है तुम्हारी इस बात का क्या मतलब है?’

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इस बारे में और भी बात की थी। चैट शो में गौरी ने कहा था, ‘हमारे यहां एक संतुलन है। मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं धर्मांतरित हो जाऊंगी और मुस्लिम बन जाऊंगी। मैं इन सब में यकीन नहीं करती हूं। मुझे लगता है कि हर किसी का अपना अस्तित्व है और वो अपने धर्म का पालन करता है। लेकिन जाहिर है किसी का कोई अनादर नहीं होना चाहिए। जैसे कि शाहरुख मेरे धर्म का कभी अपमान नहीं करेंगे।’

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *