ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मोहम्मद जुबैर से जुड़े मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. दरअसल, मोहम्मद जुबैर पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़ काने और देवी-देवताओं को भड़ काऊ और अप मान जनक पोस्ट करने का आरोप है.
इस मामले में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ सीतापुर, हाथरस, लखीमपुरखेड़ी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर समेत दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में मामले दर्ज हैं. अब एसआईटी सभी मामलों पर विचार कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. सरकार को 4 हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है.
वही ऐसे में अब जब एसआईटी का गठन हो चुका है तो सोशल मीडिया पर भी मोहम्मद जुबेर को लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और यहां तक कि बांग्लादेशी जुबेर का हैशटैग का इस्तेमाल भी किया जा रहा है!
Hi pratik can you also fact check about #Bangladeshi_Zubair identity, why he formatted his mobile. #AltNewsFactCheck
— Arthur (@let_them_talkz) July 13, 2022