देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के बीच अपने ग्राहक को बनाए रखने की होड़ मची हुई है और जब से रिलायंस जियो ने देश में अपनी सेवा शुरू की है तभी से जिओ कंपनी लगातार तहलका मचाती हुई दिख रही है ऐसे में इस कंपनी के ग्राहक भी लगातार बढ़ते हुए देखने को मिल रहे हैं! वहीं अब जिओ कंपनी ने अपना एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है और कंपनी गुजरात में फिक्स्ड लाइन सेवा की सबसे बड़ी कंपनी भी बन चुकी है!
ऐसे बताया जा रहा है कि कंपनी ने गुजरात में अपना कारोबार शुरू करने के 3 साल से भी कम समय में 400000 से अधिक के ग्राहक को जोड़ लिया है वहीं रिलायंस जियो ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि 5 सितंबर 2019 को जिओ फाइबर ने अपना वाणिज्य संचालन शुरू कर दिया तब से जिओ कंपनी गुजरात के 40 से अधिक शहर कस्बों और गांवों तक पहुंच बनाई है और चार लाख से अधिक ग्राहक जुड़ चुकी है!
वहीं रिलायंस जिओ के प्रति लोगों का भरोसा लगातार ही बनता जा रहा है ऐसे में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की अप्रैल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में जिओ फाइबर टू द होम उपयोगकर्ता की संख्या पहली बार चार लाख का आंकड़ा पार कर गई है!