आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह से चल रही है. आजमगढ़ में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव से पीछे चल रहे हैं. दोपहर में अचानक भाजपा प्रत्याशी काफी आगे निकल गए और सपा पिछड़ गई। अब तक के नतीजों को देखकर लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव जीतेंगे.
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर भी समाजवादी पार्टी को लेकर तंज कसा जा रहा है दरअसल निशांत आजाद ने अपने टि्वटर हैंडल से समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए लिखा है कि आजमगढ़ में बीजेपी के रिक्शा वाले ने समाजवादी पार्टी की साइकिल की हवा निकाल दी! वही वह आगे यह भी कहते हैं कि निरहुआ आपने बहुत गलत किया है ऐसे कौन करता है!
आजमगढ़ में भाजपा के "रिक्शेवाले" ने समाजवादी के "साईकिल" की हवा निकाल दी।
बहुत गलत किया @nirahua1 आपने। ऐसे कौन करता है। #byelection2022
— Nishant Azad/निशांत आज़ाद🇮🇳 (@azad_nishant) June 26, 2022
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 वे राउंड की गिनती के बाद पहली बार बढ़त बनाने के बाद कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी को ही जिताना है जिन्हें जनता ने पहले चुनाव उन्होंने कुछ भी नहीं किया वहीं उन्होंने यहां तक दावा किया है कि उनको बढ़त मिली है जनता के आशीर्वाद से इस बार कमल खिलेगा!