टाटा समूह की टाइटन की सब्सिडी कंपनी तनिष्क के द्वारा हाल ही में एक विज्ञापन वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर अब नए खुलासे सामने आ रहे हैं इस वीडियो को कल्चर फिल्म कंपनी ने प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था और इस कंपनी का स्वामित्व जोइता पटपटिया के पास है! साथ ही इस विज्ञापन वीडियो का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था!
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर जोइता के हैंडल से जो स्क्रीनशॉट सामने आ रहे हैं उससे मालूम चलता है कि वह ना केवल वह Caa विरोधी है बल्कि देश को खंडित करने की धम की देने वाले शरजील इमाम की फैन भी है! जोयता पटपटिया ने प्रद र्शनकारियों की तस्वीरें साझा कीं और उन्हें ‘नो सीएए’ और ‘नो एनआरसी’ के ट्रेंड के साथ फेसबुक पर पोस्ट किया! उन्होंने इन विरोध प्रद र्शनों को मानवता की एकता करार दिया!
‘तनिष्क’ के वीडियो को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि इसे बहुत प्यार से बनाया गया है और इसमें कोई नफरत नहीं है! हालांकि अब उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भी विरोध शुरू हो गया है!
That Tanishq ad was produced by a Bombay based production house named “Culture Film Company” and the Joyeeta Patpatia is the owner of that company and directed this advertisement.
Anti-CAA supporter, Sharjeel Imam admirer & a fan of tukde tukde gang. pic.twitter.com/DsM2BfFiFl
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) October 14, 2020
वहीं उन्होंने विरोध के बाद ‘तनिष्क’ के इस विज्ञापन वीडियो को हटाए जाने को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी अपना रिएक्शन दिया है! लोगों के बयानों को अपनी कहानियों में डालते हुए जोएता पटपटिया ने लिखा है कि उन्होंने आ रोप लगाया कि जिन लोगों के पास करने के लिए कुछ भी अच्छा नहीं है, वे इस वीडियो के खिलाफ नफ रत फैला रहे हैं! उन्होंने इसके लिए ‘दक्षिण पंथी ट्रोल्स’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने इसके खिलाफ दुष्प्र चार किया!
अब ऐसे में जोईता अपने इंस्टाग्राम के हैंडल पर हर व्यक्ति की पोस्ट को शेयर कर नहीं है जो इस वीडियो की आलोचना करने वालों को भला-बुरा कह रहे उन्होंने अपनी एक स्टोरी सी लड़की जिसमें लिखा था कि वह लोग लव जि हाद देखते हैं लेकिन हमें लव? जी हां दिखाई देता है!