UP बागपत में गायों के शरीर पर लिख दिया 786

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल जिले में गाय के ऊपर 786 लिखा गया जिसको देखकर जिले के अंदर चुनाव का माहौल उत्पन्न हो गया! यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है बागपत के बड़ौत इलाके में बिनौली थाना क्षेत्र के अंगद पुर जखोली गांव में जब स्थानीय निवासियों ने गाय के शरीर पर 786 लिखा हुआ देखा तो वह रोज में आ गए जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया!

अमर उजाला की मिली एक रिपोर्ट के अनुसार गांव में कुछ घुमंतू गाय है! स्थानीय ग्रामीणों का आ रोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने 2-3 घुमंतू गायों को बंधक बना लिया और सांप्र दायिक तनाव पैदा करने के लिए उन पर 786 लिखकर उनको छोड़ दिया! 786 इस्लाम में पवित्र संख्या है अरबी में इसका अनुवाद बिस्मिल्लाह अल रहमान अल रहीम है!

यह कुरान की एक आयात का संक्षिप्त रूप है जिसका अर्थ है उस अल्लाह के नाम पर जो दयालु और करुणामय है! यह मुस्लिम समुदाय में इसी काम को शुरू करते समय इस्तेमाल किए जाने वाला वाक्य है!

इस मामले से ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश है उनका कहना है कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर ऐसा कृत्य किया गया है जानकारी के लिए बता दें कि सनातन धर्म में गाय को एक पवित्र पशु माना जाता है और इसका मां स खा ना वर्जित है लेकिन इस्लाम में गायों के लिए ऐसा कोई भी नियम नहीं है!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *