पिछले कुछ समय से देश की राजधानी दिल्ली से कुछ इस प्रकार की खबरें आ रही हैं जिसको देखकर तो यही लगता है कि जानबूझकर हिंदुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है! हाल ही में देखा गया कि ईद के त्यौहार पर दिल्ली में छूट दी गई थी लेकिन अगर कोई भी हिंदुओं का त्यौहार आता है तो प्रतिबंध लगा दिया जाता है!
ऐसे में हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार दिवाली आने वाले हैं और उसको लेकर लोग अभी से तैयारियां भी शुरू कर देते हैं तो वहीं दिल्ली की सरकार ने तो दिवाली पर पटाखे पर भी प्रतिबंध लगा दिया है! हालांकि हर बार दिल्ली सरकार कोविड को बीच में ले आती हैं और किसी के बहाने के चलते तोहारो पर प्रतिबंध लगा देती है!
वहीं अब दिल्ली पुलिस को लेकर खबर यह भी सामने आ रही है कि कोविड-19 के मानदंडों का पालन नहीं करने पर धारा 188 के तहत दिल्ली पुलिस ने लव कुश रामलीला के आयोजन पर भी मामला दर्ज कर लिया! कार्यक्रम के आयोजक ने ऐसे में पुलिस को भी आश्वासन दे दिया है कि सभी कोविड-19 के मानदंडों का पालन किया जाएगा!
Delhi Police have registered a case under section 188 on the organizer of Delhi's Luv Kush Ramlila for not adhering to the COVID19 norms. The event organiser has assured police that all COVID norms will be followed: DCP North Sagar Singh Kalsi
— ANI (@ANI) October 9, 2021
आपको बता दें कि दिल्ली की सरकार के द्वारा इस कार्यवाही के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति जताई है! वही किसानों के तथाकथित चल रही विरोध को लेकर भी सोशल मीडिया पर बातें चल रही है कि क्या दिल्ली पुलिस इनके खिलाफ कोई मामला दर्ज करेगी! वही ललित शुक्ला का कहना है कि दिल्ली पुलिस ईद में इतनी सतर्क क्यों नहीं दिखती प त्थर से ड र लगता है क्या?
Dilli police eid mein itni satark kyo nhi dikhti..patthar se dar lagta hai kya ??
— Lalit Shukla (@LalitShukla1219) October 9, 2021
https://twitter.com/GT_sanandreas/status/1446699093154168834
When will Delhi police register a case on Rakesh tikait for not following covid19 norms pic.twitter.com/zd7qMa9pjG
— Kadak (@kadak_chai_) October 9, 2021
https://twitter.com/RAVISHA18322530/status/1446690012343332866