काफी समय हो गया है और किसान लगातार दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं! इसके पीछे का कारण है भारत की सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून! किसानों को सरकार के यह कानून कुछ पसंद नहीं आए जिसके चलते उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन अब यह विरोध काफी लंबा हो चला है तो देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपना फैसला सुना दिया!
वही बता दे कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों की वजह से आवाजाही में काफी ज्यादा दिक्कत आती रही है तो ऐसे में किसान आंदो लन के चलते बाधित पड़ी दिल्ली की सीमा खोलने की मांग पर अब देश की सर्वोच्च न्यायालय ने 43 किसान संगठनों को नोटिस जारी कर दिया है!
सुप्रीम कोर्ट ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 43 किसान संगठनों को नोटिस जारी किया@madhavgk दे रहे हैं ज्यादा जानकारी#TimesNowNavbharat यहां देखें 👉: https://t.co/GIgCUlgQ93 @JournoAmitSingh @NAINAYADAV_06 #FarmersProtest pic.twitter.com/goFWQ2cRTi
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 4, 2021
बता दे कि किसान आंदो लन के चलते उत्तर प्रदेश और हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाली सड़कें सब बंद पड़ी है इसको खुलवाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की गई थी और अब इस पर अदालत ने तमाम किसान संगठनों को नोटिस जारी कर दिया! वहीं दूसरी और हरियाणा सरकार ने अर्जी दाखिल कर 43 किसान संगठनों के पदाधिकारियों के मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग की है और इस मामले पर अदालत अब 20 अक्टूबर को सुनवाई करेगी!