फोर्ड ने छोड़ा भारत? तो प्रसून बाजपेयी मोदी पर कस रहे थे तंज, लोगो ने दिया ऐसा जवाब

Ford left India so Prasun Bajpayee was taunting Modi: अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने एक बड़ा फैसला ले लिया है! दरअसल भारत के अंदर लगातार वाहनों की घटती बिक्री को देखते हुए देश के अंदर मौजूद दोनों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद करने का फैसला लिया है! ऐसे में कंपनी का दावा है कि उन्होंने बीते 10 सालों में करीब 2 बिलीयन डॉलर का घाटा झेला है! लेकिन इस बीच कंपनी के बंद होने पर मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस दिया है!

सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकार ने ट्वीट कर लिख दिया कि “भारत में सभी की दुकान बंद। पहले जनरल मोटर, फिर हारले डेविडसन, अब फोर्ड प्लस। चिंता नहीं प्रधानमंत्री जी के लिए बीएमडब्ल्यू है।” ऐसे में हम अपने इस ट्वीट को लेकर पत्रकार लोगों के निशाने पर आ गए हैं उनको सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है!

सोशल मीडिया पर मिस्टर सिन्हा नाम के एक योजन ने पत्रकार के ट्वीट पर जवाब दिया है और लिखा है कि फोर्ड की 20 कारें भी नहीं दिख रही है इसलिए वह बंद हो गई है मारुति अब 50 की जगह 100 कारें बेच रहा है भाई गलती मोदी जी की है यही कंपनी की!

https://twitter.com/MrSinha_/status/1436177267311333376

वही प्रियम नाम की एक यूजर लिखती है कि अब लोग फोर्ड की जगह दूसरे ब्रांड की गाड़ियां खरीद रहे हैं तो इसमें मोदी जी की गलती कैसे?

इतना ही नहीं बल्कि पुण्या नाम की यूजर लिखती है कि वह वाहनों का निर्माण नहीं कर रहे थे, लेकिन वाहन से जुड़े हिस्सों का आयात कर रहे थे, जिससे उन्हें 30 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना पड़ रहा था। उनकी लागत बढ़ गई थी, जिससे वह मारुति और हुंडई के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे थे!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *