मनोज मुंतशिर का यूट्यूब ने हटाया वीडियो, ये दी है वजह

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यूट्यूब में गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर के उस वीडियो को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है जिसके अंदर उन्होंने मुगलों के बारे में खुलासा किया था और बताया कि कैसे हम भारतीयों ने अपनी विरासत के साथ छेड़छाड़ को आसानी से स्वीकार कर लिया! हालांकि इस वीडियो को हटाए जाने के पीछे का कारण यूट्यूब ने कॉपीराइट कंटेंट बताया और ऐसे में मनोज मुंतशिर ने इस को आधारहीन बता दिया!

वही एक यूजर के द्वारा इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना है कि कुछ लोगों को चुगने वाली आवाज को नुकसान पहुंचाना कोई नहीं पड़ता नहीं है इसकी बहुत को कम करने के लिए आप किस वंशज हैं के खिलाफ एक निराधार कॉपीराइट दावा किया जाता है हमने दावे को भी चुनौती दी है वीडियो जल्द वापस आना चाहिए समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद!

वहीं एक अन्य ने लिखा कि हैरानी और परेशानी होती है यह देख के हिंदू आज भी एकजुट नहीं है आज भी बहुत से लोग सच बोलना और सच सुनना पसंद नहीं करते हैं वह चाहते हैं कि आने वाली नस्ल भी सेकु लरिज्म की गु लाम रहे और हम अकबर द ग्रेट के गुण गाते रहे अफसोस कि आज भी नींद में रहना चाहता है हिंदू!

देखिए कुछ और प्रतिक्रिया-

https://twitter.com/SBAABS12/status/1435899226559447046

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *