सुब्रमण्यम स्वामी चीन को लेकर यह क्या बोल गए? जानिये

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी जो की अक्सर सरकार के ऊपर निशाना खाते रहते हैं और उसकी नीतियों को गलत बताते रहते हैं ऐसे में उन्होंने शनिवार को ही को बयान दिया है जिसमें उनका कहना है कि यदि चीन भारतीय क्षेत्र को खाली नहीं करता है और 1993 के समझौते के तहत एलएसी पर वापस नहीं जाता है तो भारत को उस से यु द्ध करना चाहिए!

इसके साथ ही राज्यसभा सांसद ने यह सुझाव भी दिया है कि भारत को चीन के साथ केवल सीमा वि वाद को सुलझाने पर ही ध्यान देना चाहिए और हांगकांग, ताइवान एवं तिब्बत के बारे में बात कर के पड़ोसी देश को उक साना नहीं चाहिए!

बता दें कि सुब्रमण्यम गोरी द्विवेदी के द्वारा लिखित ‘Blinkers Off, How Will the World Counter China’ नामक किताब के विमोचन के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम में यह सब बोल रहे थे!

इस दौरान उनका कहना है कि चीन भारत के लिए एक असाधारण रूप से महत्वपूर्ण और खतर नाक चुनौती है इसलिए भारत को अपनी रणनीति इस तरीके से तैयार करनी चाहिए कि वह ख तरे का सामना भी करते हुए अंत में चीन को उसकी जगह पहुंचा दें!

वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि मेरा विचार है कि भारत को चीनी से कहना चाहिए कि यदि आप 1993 की मूल स्थिति में वापस नहीं जाना चाहते तो हम आपके साथ यु द्ध करेंगे हमें तब तक चीनियों के साथ यु द्ध की आवश्यकता है जब तक कि वह स्वेच्छा से पीछे हटने के लिए सहमत ना हो जाए!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *