लाइव डिबेट में तीखी बहस: संबित पात्रा को महाराष्ट्र आने के लिए आमंत्रित

live debate: Sambit Patra invited to come to Maharashtra: सोशल मीडिया पर इस समय ज़ी न्यूज़ की एक लाइव डिबेट का वीडियो क्लिप वायरल किया गया है जिसके अंदर दिखाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में क्या कुछ हो रहा है? किस प्रकार गुं-डा गर्दी की जा रही है और गुं-डों का सम्मान किया जा रहा है? इसी मुद्दे को लेकर ज़ी न्यूज ने लाइव डिबेट रखी थी जिसमें संबित पात्रा जो कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है उन्होंने भी हिस्सा लिया था!

दरअसल, इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि 47 साल के इंसान को कुछ गुं डे मा र रहे हैं! तो ऐसे में पत्रकार यह सवाल पूछ रहे हैं शिवसेना के प्रवक्ता से ही यह लोग कौन हैं? तो ऐसे में उनकी ओर से जवाब आया कि यह लोग हमारे कार्य करता है!

यही नहीं बल्कि इस वीडियो में देखा गया है कि किस प्रकार से संबित पात्रा को महाराष्ट्र आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है! ऐसे में संबित पात्रा ने भी करारा जवाब देते हुए कहा है कि क्या तुम हिंदू हो तुम जैसे हिंदुओं की वजह से ही हिंदू साम्राज्य बद नाम हुआ है!

वही इस वीडियो को संबित पात्रा ने शेयर करते हुए लिखा कि शरजील इमाम के नाम पर इनकी घिंघि बन जाती है!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …