अभी कुछ समय पहले वायरल हुआ गाना बचपन का प्यार तो आप सभी को याद ही होगा वहीं इसके सिंगर भी आप लोगों के दिलों शहर में याद होंगे! वही सुर्खियों में आए छोटे से बच्चे सहदेव दिरदो को लेकर इस समय की एक बड़ी खबर भी सामने आ रहे हैं!
'बसपन का प्यार' गाने से सुर्खियों में आया सहदेव दिरदो सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल। सहदेव के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सुकमा में प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस के माध्यम से जगदलपुर रेफर भी कर दिया गया है। @Its_Badshah #sukuma pic.twitter.com/mvIWv5YFT2
— Rahul Ahir (@rahulahir) December 28, 2021
दरअसल, बताया यह जा रहा है कि उनके साथ एक सड़क हादसा हो गया है! यह भी बताया जा रहा है कि उनके सर पर चो ट लगी है और इस समय उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर है ऐसे में सहदेव के परिवार वाले भी इस समय उन्हीं के साथ है!
वही बता दे कि इस समय सुकमा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के डीम्रपाल कॉलेज रेफर करने की तैयारी भी चल रही है! वहीं इस पूरे मामले का जायजा लेने के लिए कलेक्टर विनीत बंदनवार और एसपी सुनील शर्मा भी पहुंचे तथा डॉक्टरों को उचित इलाज के भी आदेश दिए गए हैं! वहीं दोनों अफसरों ने जगदलपुर के न्यूरोलॉजिस्ट से बातचीत करने के बाद सहदेव को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है और ऐसे बताया यह भी जा रहा है कि उनके जो चोट आई है उससे उनकी स्थिति गंभीर हैं और डॉक्टर उन पर नजर बनाए हुए हैं!
वहीं इस पूरे मामले को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी सुकमा जिले के कलेक्टर को फोन करें देव का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया है और इस बात की जानकारी वहां पर मौजूद लोगों को लगी तो उन्हें तुरंत ही जिला अस्पताल भी पहुंचना और सहदेव के साथ जो बाइक चला रहे थे उन्हें बस मामूली सी चो ट आई है! दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से यह आदेश दिए हैं जिनका ट्वीट इस समय काफी वायरल भी हो रहा है!
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने सहदेव दिरदो की दुर्घटना की खबर पर दुःख जताते हुए कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार @SukmaDist को त्वरित रूप से सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 28, 2021