munavwar rana targeted yogi government: उत्तर प्रदेश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को एसओजी की टीम ने बुधवार को लखनऊ से हिरासत में लिया है! ऐसे में अब अपने बेटे को हिरासत में लिए जाने पर मुनव्वर राणा उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साध रहे उनका कहना है कि सरकार मुसलमानों को टारगेट कर रही है यही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा है कि इस हिंदुस्तान में भी ऐसे लोग हैं जो अंग्रेजों से भी ज्यादा खराब है!
यही नहीं बल्कि बेटे की गिरफ्तारी पर मुनव्वर राणा का कहना है कि मुसलमान होना इस समय उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा गुनाह है बदकिस्मती से मैं हूं मुसलमान!
बेटे की गिरफ्तारी पर मुनव्वर राणा के बिगड़े बोल।
कहा, "मुसलमान होना इस वक़्त UP में सबसे बड़ा गुनाह, बदकिस्मती से मैं हूँ मुसलमान।"
— Panchjanya (@epanchjanya) August 26, 2021
ऐसे में उनके बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रहे हैं! अभिषेक सिंह का कहना है कि इसको तालिबान को सौंप देना चाहिए वहां अमन चैन से रहेगा!
तालिबान को सौंप देना चाहिए। वहा अमन चैन से रहेगा
— अभिषेक सिंह 🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@i_m_abhi92) August 26, 2021
वही तुलसी पटेल का कहना है कि गुनहगार गुनहगार ही होता है इसमें जाति कहां से आती है गुनहगार को गुनाह करने दो तो अच्छा उसको सजा दी जाए तो बुरा कहां से ऐसा दोगलापन लाते हो!
गुनहगार गुनहगार होता है इस में जाती कहा से आती है, गुनहगार को गुनाह करने दो तो अच्छा
उसको सजा दी जाए तो बुरा कहा से ऐसा दोगलापन लाते हो बुड्ढे मुन्ना, पप्पू पिंकी एंटोनिया के चमचे,— Tulsi Patel (मोदी का परिवार) 🗨️ (@TulsiGuj_) August 26, 2021
वही अमर वशिष्ठ में निशाना साधते हुए मुनव्वर राणा पर कहा कि अभी कुछ दिन पहले इनको मोदी जी और योगी जी से प्यार हुआ था इनके अप राधी बेटे को जे ल में डाला तो फिर से नफरत हो गई गलती इनकी नहीं है इनकी फितरत ही ऐसी है!
अभी कुछ दिन पहले इन्हें मोदी जी और योगी जी से इश्क हुआ था….
इनके अपराधी बेटे को जेल में डाला तो फिर से नफरत हो गई….
गलती इनकी नहीं है, इनकी फितरत ही ऐसी है..— Adv. Amar Vashishtha 🇮🇳 (@AmarVashishtha) August 26, 2021
वही आपको बता दें कि मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज राणा पर लखनऊ प्रयागराज हाईवे के पास कुछ दिन पहले हम ला किया गया था जिसके बाद उनके परिवार की ओर से अपने चाचा पर साजिश का आ रोप लगाया गया! पुलिस की जांच में यह मामला झूठा निकलने के बाद उस को हिरासत में लिया गया!