Samajwadi Party leaders told Akhilesh Yadav to be an incarnation of Lord Krishna: जैसा कि अब हर कोई जानता है कि राखी का त्यौहार हो चुका है तो जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में भगवान श्री कृष्ण की आराधना होनी ही है! लेकिन ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण की तुलना किसी राजनेता से करना काफी ज्यादा वाहियात किसम की कोशिश लग रही है!
यह काम किसी और ने नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कर दिया! समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को श्री कृष्ण से तुलना करती है! दरअसल ट्विटर पर समाजवादी पार्टी ऑफिशल पेज पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई है जिसमें अखिलेश यादव को श्री कृष्ण के रूप में दिखाया गया!
अब ऐसे में सोशल मीडिया पर योगी देवनाथ को उनकी यह तस्वीर बिल्कुल भी पसंद नहीं आई उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यह किस एंगल से कृष्ण कन्हैया लग रहे हैं समाजवादियों? माखन चुराने और टोंटी चुराने में अंतर नहीं होता क्या? और असल में अंधभक्ति यह है जो तुम लोग करते हो भगवान की जगह अखिलेश यादव को बना दिया जबकि बीजेपी वाले कभी भी अपने नेताओं को भगवान नहीं बल्कि भगवान के सेवक के रूप में ही दर्शाते हैं!
https://twitter.com/YogiDevnath2/status/1430357746860236806
सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे कमेंट-
राक्षस सदियों से रूप बदलने में माहिर रहे हैं,
सतर्क रहिए..— राजेश अग्निहोत्री🇮🇳 (@RGAgnihotri) August 25, 2021
यादव समाज पर इन लोगों कलंक लगाया है।
— Krishnapal Singh (@MKPSinghYadav) August 25, 2021
अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 कि.मी. दूर माल एवेन्यू में स्व• कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके..
कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?🙏BY RT🙏😣😣😡😡
— 🇮🇳Ravi Trivedi 🇮🇳 (@ravi1995trivedi) August 25, 2021