बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती रातों-रात सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बन गए। लेकिन अब लगता है कि वह मुश्किल में है। दरअसल, सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोककर अपनी ड्यूटी की लेकिन बाद में उन पर खुद प्रोटो कॉल तो ड़ने का आ रोप लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CISF ने सलमान खान को रोकने के बाद सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. मीडिया से बातचीत करने पर उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है क्योंकि यह प्रोटो कॉल का उल्लंघन है। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है ताकि वह आगे इस घट ना के बारे में मीडिया से बात न कर सके।
बता दें कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए रूस रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब सलमान खान एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पपराजी और वहां मौजूद लोगों ने घेर लिया.
इसके बाद वह अपनी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट के अंदर जाने लगे। इसी बीच सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को बिना सुरक्षा जांच के अंदर जाने से रोक दिया और अभिनेता वहीं रुक गए और वहीं खड़े हो गए।
#salmankhan leaves for #tiger3 shoot abroad along with #KatrinaKaif pic.twitter.com/qFUEyYWD5a
— Khabar Bharat Tak (@kbtoffical) August 21, 2021
सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती की तारीफ कर रहे थे। सलमान खान के सेलिब्रिटी होने के बावजूद सोमनाथ मोहंती ने अपना फर्ज निभाया।