योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक फैसला, देवबंद में बनेगा ATS सेंटर | ATS center to be built in Deoband

ATS center to be built in Deoband: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जो हमेशा ही अपने फैसलों के लिए जानी जाती हैं! एक बार फिर से योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है! इस बार सरकार ने देवबंद में एटीएस का सेंटर स्थापित करने की बात कही है! इस बाबत जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार सदा मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर दी है और कहा है कि तालिबान की बर्ब रता के बीच उत्तर प्रदेश की खबर भी सुनिए योगी जी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का फैसला लिया है!

उन्होंने जानकारी दी है कि इसके लिए काम भी शुरू हो चुका है और प्रदेश भर में चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों की तैनाती की जाएगी! जानकारी के लिए बता दें कि देवबंद में ही दारुल उलूम स्थापित है जहां से इस्लामी देवबंदी अभियान शुरू हुआ था! वहीं दूसरी ओर इन दिनों अफगानिस्तान में तालिबान सुर्खियों में बना हुआ है तो बता दे कि तालिबान को भी इसी विचारधारा से प्रेरित बताया जाता है!

वहीं जानकारी दे दे कि देवबंद से पहले लखनऊ और नोएडा में एटीएस का सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है! लखनऊ के अमौसी और नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इस सेंटर की स्थापना का निर्णय लिया गया है! दोनों स्थानों के लिए जमीन भी फाइनल कर ली गई है!

वही आपको यही बता दे कि देवबंद में 300 से ज्यादा मदरसे है! दारुल उलूम के यहां होने की वजह से देश दुनिया के मुस्लिम छात्र शिक्षा लेने के लिए यहां पर आते हैं! देवबंद के बारे में देश विदेश के लोग जानते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से यहां पर आतं की गतिविधि होने के कारण इसका नाम काफी बदनाम हो गया है! देवबंद के इस सेंटर से देवबंद सहारनपुर मेरठ तक का एरिया कवर हो सकता है इन जिलों में कई संवेदनशील क्षेत्र है!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *