रुबिका लियाकत ने कहा ‘शुक्र है मेरे पूर्वजों ने हिंदुस्तान को चुना’, तो विशेष समुदाय के लोग करने लगे ऐसे कमेंट

Rubika Liaquat said ‘Thankfully my ancestors chose India’, then people of a particular community started making such comments: एबीपी न्यूज़ की पत्रकार रूबिका लियाकत जो कि हमेशा से ही अपनी बात को बेबाकी से रखी आई है चाहे फिर वह उनका कोई डिबेट शो हो या फिर ट्विटर हैंडल को हमेशा ही वह अपनी बातों से लोगों का दिल जीत लेती है! वही एक बार फिर से रुबिका लियाकत ने अपने टि्वटर हैंडल से एक बात कही है जो कि कुछ लोगों को तो काफी ज्यादा पसंद आ रही है लेकिन कुछ लोग उनके ऊपर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं!

रुबिका लियाकत ने अपने टि्वटर हैंडल से देखा कि मेरे पूर्वजों का जितना शुक्र करूं कम है कि उन्होंने हिंदुस्तान को चुना है, महफूज हूं, फख्र से रहती हूं, अपनी शर्तों पर जीती हूं, जय मां भारती!

दरअसल, एबीपी न्यूज़ के पत्रकार रुबिका लियाकत ने यह बात इन दिनों अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए कही है क्योंकि इन दिनों अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है उसके बाद तो यही लगता है कि हिंदुस्तान में रहना उन मुसलमानों के लिए काफी ज्यादा बड़ी बात है जो कि आज अफगानिस्तान की हालत देख रहे हैं!

ये भी पढ़े:- स्वतंत्रता दिवस पर रुबिका लियाकत ने पहनी ऐसी ड्रेस, आने लगे ऐसे कमेंट, लोग बोले- बीजेपी की प्रवक्ता

लेकिन उसके बावजूद भी अफगानिस्तान में क्या कुछ हो रहा है सब जानते हैं परंतु सोशल मीडिया पर अभी कुछ तथाकथित लोग ऐसे बचे हैं जो कि रुबिका लियाकत की इन बातों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं! ऐसे ही में तारिक अनवर नामक यूजर ने रुबिका लियाकत को तलवे चा टने वाला करार दे दिया है उनका कहना है कि जो तलवे चा टते हैं वह महफूज तो रहेगा ही!

वहीं एक अन्य यूजर महबूब रहमान का कहना है कि यह बात तो सही है मगर एक दला ली छोड़ दो फिर हिंदुस्तानी होने का फर्ज पूरा हो जाएगा!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *