Why is Kejriwal building Haj House worth crores in Delhi? The public made a big demand, make a school-hospital: देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 22 में हज हाउस के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को चेतावनी दे डाली! वीएचपी ने जारी किए गए बयान में कहा है कि सरकारी जमीन पर सरकारी पैसे से हज हाउस नहीं बनाने दिया जाएगा साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने यह भी कहा कि दिल्ली को जिहा दियों की राजधानी नहीं बनने देंगे!
Press Statement:
Won't allow Haj House on govt land by Govt money: @drskj01
Kejriwal should desist from making Delhi the capital of Jihadis
सरकारी जमीन पर सरकारी खर्चे से हज हाउस नहीं बनने देंगे: डॉ सुरेन्द्र जैन
दिल्ली को जिहादियों की राजधानी बनाने से बाज आएं केजरीवाल pic.twitter.com/DWcNDnha1y— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) August 11, 2021
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन का कहना है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली की सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण की पैरों पारी में संलिप्त है! उनका कहना है कि दिल्ली में स्थानीय आरडब्ल्यूए, स्थानीय ग्राम पंचायतों और जनप्रतिनिधियों के विरोध तथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए दिल्ली सरकार जिस प्रकार से सरकारी जमीन पर सरकारी पैसे से हज हाउस बनाने के लिए उतारू है, उसे तो यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुस्लिम वोट बैंक के लालच में औरंगजेब का अवतार बनने का सपना देख रहे हैं!
वीएचपी के द्वारा प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल उत्तर प्रदेश जाकर अखलाक और अन्य जिहा दियों पर पर तो दिल खोल कर पैसे लुटाते हैं लेकिन इनके शिकार हुए अंकित शर्मा, रियल गौतम, रतनलाल, डॉक्टर पंकज जैसे लोगों के लिए वह अपने मुंह मोड़ लेते हैं!
विश्व हिंदू परिषद के द्वारा यह भी कहा गया है कि कोरोनावायरस मृत्यु होने पर डॉक्टर अनस मुजाहिद के परिजनों को ₹10000000 दिए जाते हैं लेकिन दर्जनों हिंदू डॉक्टरों को कितनी सहायता मिली है इसकी कोई भी जानकारी नहीं है! वहीं बीएसपी के इस वक्तव्य में मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार हज हाउस का विचार त्याग कर हिंदू समाज की चिंता करें!
वहीं दूसरी ओर, kreately से मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल की सरकार के हज हाउस बनाने को लेकर द्वारका की लोकल जनता की मांग है कि वहां पर सरकार हज हाउस ना वनवाएं! द्वारका की स्थानीय जनता कह रही है कि अगर यहां पर कुछ बनाना है तो अस्पताल या कॉलेज बना दीजिए मगर हज हाउस मत बनाइए!