बड़े पर्दे पर बहुत कम ही ऐसे सितारे हुए हैं जिन्होंने अपने नेगेटिव अंदाज से ही लोगों के दिलों में जगह बनाई है. आज हम आपको एक ऐसे ही किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं. यह किरदार कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म शोले का ‘सांभा’ है. जब भी इस फिल्म की बात की जाती है तो सांबा का नाम जरूर ही लिया जाता है.
हम आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता मैकमोहन ने फिल्म शोले में सांबा का किरदार अदा किया था. इस फिल्म में वह गब्बर के दाहिने हाथ का किरदार निभा रहे थे. हालांकि हम आपको बता दें कि मैक मोहन अब इस दुनिया में नहीं है. उनका 72 वर्ष की आयु में कैंसर की वजह से निधन हो गया. लेकिन आज भी लोग उन्हें उनके अभिनय के कारण बहुत प्यार करते हैं.
गौरतलब है कि अभिनेता का असली नाम मोहन मक्किनी नहीं था और उन्हें फिल्म उद्योग में मैक मोहन के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म उस समय कराची वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित में हुआ था. उनके पिता सेना के एक बड़े अफसर थे. आपको बता दें कि उनके पिता का ट्रांसफर जब कराची से लखनऊ हुआ तो मैं मोहन ही लखनऊ आ गए अपनी पूरी पढ़ाई यहीं से पूरी की. हम आपको बता दें कि मैं मोहन अपने जीवन के शुरुआती दिनों में एक मशहूर और अच्छे क्रिकेटर भी थे. हालांकि उनकी किस्मत एक्टर बनने की थी और वह मुंबई आ गए.
गौरतलब है कि मैं मोहन की बेटी मंजरी पैसे से प्रोड्यूसर डायरेक्टर और राइटर है. उन्होंने अपने करियर में कई शॉर्ट फिल्में जैसे ‘द लास्ट मार्बल’, ‘द कॉर्नर टेबल’ जैसी पिक्चरें बनाई है. वही उनके बेटे की बात करें तो उनका नाम विक्रांत है और उन्होंने मंजरी की ही शॉर्ट फिल्म द लास्ट मार्बल में अभिनय किया है. उनके बच्चे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फैमिली की फोटोस शेयर करते रहते हैं.