जाहिद ने रवि बनकर शादी शुदा महिला को लिया झांसे से, पुलिस ने की दबिश

पिछले काफी समय से देश के अंदर तथाकथित मामले सामने आ रहे हैं ऐसे मामले जो कि पहले कम ही सुनने को मिला करते थे लेकिन इस समय कुछ ज्यादा ही सुनने में आ रहे जैसे कि धर्म बदलना! ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से सामने आ रहा है! जहां पर शादी के बाद एक महिला का धर्म परि वर्तन कराने का मामला आया है ऐसे में शनिवार को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर आ रोपी को दबोच लिया है!

हालांकि कोतवाली पुलिस ने धर्म परि वर्तन की बात से इंकार कर दिया है इस मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस चौकी में जमा हो चुके हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं! ऐसे में जब पुलिस ने आ रोपी के घर दबिश दी तो वहां पर नहीं मिल पाया! उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दिनेश कुमार और हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सुबोध मिश्रा को महिला ने अपनी आपबीती सुनाई थी!

महिला ने उनको बताया है कि उसका विवाद साल 2004 में शुरू हुआ था उसके बाद दो बेटियां भी हो गई पति मानसिक रोगी था इसलिए वह एक अस्पताल में नौकरी करने लग गई! वहीं पर जाहिद नाम का एक युवक हिंदू नाम के साथ नौकरी कर रहा था वहां वह रवि के नाम से रह रहा था! उक्त युवक ने महिला के साथ नजदीकी बढ़ाकर अपने जाल में फंसा दिया और फिर शादी कर ली महिला की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी! आ रोप है कि साल 2015 में जाहिर महिला को कायमगंज स्थित एक मजार पर ले गया जहां उसका धर्म परि वर्तन करा दिया!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …