हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विकी कौशल अपनी शादी के लिए 6 दिसंबर 2021 को ही राजस्थान पहुंचे थे और 7 दिसंबर 2021 को उनकी शादी से जुड़े समारोह शुरू हो रहे हैं. इस समारोह में सबसे पहले संगीत सेरेमनी रखी गई है. शादी की बात करें तो यह 9 दिसंबर को एक दूसरे के बंधन में बनने वाले हैं.
इन दोनों के निजी जिंदगी की बात करें तो यह काफी फैशनेबल कपल माने जाते हैं. इंडस्ट्री में यह कपल जहां भी जाते हैं सबकी निगाहें इन्हीं पर टिकी होती हैं तो जाहिर है कि इनकी शादी के लिए कई सारी तैयारी की गई होंगी. अगर शादी की बात करें तो यह शादी अब तक की सबसे अलग और बेहतरीन शादियों में से एक मानी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, होने वाली दुल्हन यानी कैटरीना कैफ अपनी शादी के लिए कच्चे रेशम से बने लहंगे पर विचार कर रही हैं. आज हम आपको डिजाइनर ब्राइडल लहंगे से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे फिल्म इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने ‘ईटाइम्स’ को बताया कि, अभिनेत्री ने अभी तक अपनी शादी के लुक के लिए किसी डिजाइनर की पुष्टि नहीं की है. बता दें कि इस दौरान वह अपनी पसंद के कई लहंगों की फिटिंग्स ट्राई कर रही हैं और कैटरीना की शादी का लुक सभी के लिए एक सरप्राइज होने वाला है.
इसी बीच, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने यह भी कहा है कि, कैटरीना अपने खास दिन के लिए एक पेस्टल हरे रंग का लहंगा चुन सकती हैं, जिसे डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया है. ऐसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी साथियों को अक्सर प्राइवेट रखने के लिए कोशिश होती हैं इनकी शादी के लिए भी यही कोशिश की गई थी मगर यह नाम काम रहे उन्होंने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों की एक लग्जरी रिजॉर्ट व्यवस्था की है जिसकी कीमत ₹70000 प्रति रात होती है.
होटल के एक सूत्र ने ‘इंडिया टुडे’ से पुष्टि की कि, कपल के वेडिंग प्लानर्स ने वीवीआईपी मेहमानों के लिए 8 से 10 टेंट बुक किए हैं और केवल वेडिंग प्लानर ही कोड और मेहमानों के नाम जानते हैं. टेंट का प्रति रात का किराया 70,000 रुपये से शुरू होता है. शादी के दौरान नोफोन पॉलिसी की व्यवस्था की जा रही है.