ओप्पो के नए स्मार्टफोन ने कमाल कर दिया है। महज 15 मिनट में ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 110 करोड़ रुपये के पार चली गई। यह कंपनी की Oppo Reno 7 सीरीज है। Oppo की Reno 7 सीरीज में Oppo Reno 7, Reno 7 Pro और Reno 7 SE स्मार्टफोन आ चुके हैं। इन स्मार्टफोन्स की पहली सेल शुक्रवार को चीन में हुई थी। पहली ही सेल में इन स्मार्टफोन्स को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है।
पहली सेल में, 15 मिनट के अंदर रैपिड सेल
ओप्पो ने पहली सेल के जबरदस्त आंकड़े अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट पर एक इमेज पोस्टर के जरिए शेयर किए हैं। ओप्पो ने बताया है कि पहली सेल में महज 15 मिनट में 10 करोड़ युआन (करीब 117 करोड़ रुपये) से ज्यादा कीमत के फोन बिके हैं। Oppo Reno 7 की शुरुआती कीमत 2,699 युआन (करीब 31,800 रुपये) है। वहीं, Oppo Reno 7 Pro की शुरुआती कीमत 3,699 युआन (करीब 43,600 रुपये) है।
Oppo Reno 6 की तुलना में पहली सेल में बिक्री की मात्रा में 150% की वृद्धि हुई
ओप्पो ने कहा है कि रेनो 6 सीरीज की तुलना में पहली सेल में रेनो 7 सीरीज की बिक्री में 150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Oppo Reno 7 SE स्मार्टफोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में आया है। इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.45mm है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है। Oppo Reno 7 सीरीज के सभी स्मार्टफोन 90Hz AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं। Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच की स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ColorOS 12 पर चलता है।
रेनो 7 और रेनो 7 प्रो में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है
Oppo Reno 7 स्मार्टफोन में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। ओप्पो रेनो 7 प्रो के कैमरा स्पेसिफिकेशंस रेनो 7 के समान हैं।