दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रहीं सिल्क स्मिता अगर आज जिंदा होतीं तो 61 साल की हो चुकी होती. बता दें कि सिल्क की 1996 में महज 36 साल की उम्र में रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी. उनकी लाश घर में पंखे से झूलती मिली थी. हम आपको बता दें कि सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू में बेहद गरीब परिवार में हुआ था. ऐसा पता चलता है कि बड़े होते ही सिल्क की जबरदस्ती शादी कर दी गई थी लेकिन वो इससे खुश नहीं थीं. दूसरी ओर, ससुरालवाले भी सिल्क के साथ आए दिन मारपीट करते रहते थे. ससुरालवालों से तंग आकर सिल्क को यह कदम उठाना पड़ा था.
गौरतलब है कि सिल्क स्मिता ने तंग आकर एक दिन सबकुछ छोड़ दिया और घर से भागकर चेन्नई आ गईं. यहां वो अपनी एक आंटी के साथ रहने लगीं. ऐसा पता चलता है कि सिल्क का परिवार इतना गरीब था कि घरवाले उन्हें पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल का खर्च भी नहीं उठा सकते थे. ऐसे में चौथी क्लास में ही उनकी पढ़ाई छूट गई.
हम आपको बताते चलें कि चेन्नई आने के बाद सिल्क ने फिल्मों में मेकअप असिस्टेंट का काम शुरू कर दिया. फिल्मों की शूटिंग के दौरान हीरोइन के चेहरे पर टच अप का काम किया करती थीं. फिल्मी दुनिया की चकाचौंध को देखकर धीरे-धीरे उनके मन में भी हीरोइन बनने की इच्छा जागने लगी. बता दें कि सिल्क का असली नाम विजयलक्ष्मी था.
इसी चकाचौंध को देखने के बाद सिल्क ने प्रोड्यूसर्स से दोस्ती करना शुरू कर दी. और अंत में आखिरकार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें मौका दे हि दिया और 1979 में मलयालम फिल्म ‘इनाये थेडी’ में पहली बार लोगों ने उन्हें परदे पर देखा. स्मिता ने पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री को अपने जादू से हिलाकर रख दिया था.
इसी कड़ी में आगे धीरे-धीरे हर फिल्ममेकर अपनी फिल्म में सिल्क को मौका देने लगा और उनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती गई. हम आपको बता दें कि उनके जीवन में एक दौर ऐसा भी था, जब हर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर की यह डिमांड थी, कि फिल्म में अगर सिल्क का आइटम नंबर नहीं होगा तो वो फिल्म नहीं खरीदेंगे. ऐसे में हर निर्माता-निर्देशक सिल्क को कम से कम एक गाने में मजबूर हो गया.
हम आपको बताते चलें कि सिल्क ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में तकरीबन कुल 500 फिल्मों में काम किया था. हालांकि, सिल्क ज्यादातर फिल्मों में आइटम डांस ही करती थीं, लेकिन सिल्क की पॉपुलैरिटी काफी थी. कई हिट फिल्मों में काम करने वाली सिल्क की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें घाटा भी उठाना पड़ा.
गौरतलब है कि सिल्क ने जब खूब पैसा कमा लिया तो प्रोड्यूसर बनकर फिल्मों में पैसा लगाने लगीं. हालांकि, उन्हें इस फील्ड में कामयाबी नहीं मिली और फिल्मों में हुए घाटे का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी हुआ. इसके बाद सिल्क न सिर्फ फाइनेंशियली बल्कि मेंटली भी कमजोर होती चली गई.
हम आपको बताते चलें कि सिल्क स्मिता एक दौर में साउथ की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं. 80 के दशक में साउथ फिल्मों में सिल्क स्मिता का जादू ऐसा चला, जिसे लोग आज भी भुला नहीं पाए हैं. बता दें, सिल्क स्मिता की कंट्रोवर्शियल लाइफ पर बॉलीवुड में 2011 में ‘द डर्टी पिक्चर’ फिल्म आई. इसमें विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का रोल प्ले किया था.