‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शुक्रवार के शानदार एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपने मुश्किल दौर को याद कर भावुक हो गए। ‘केबीसी’ का 1000वां एपिसोड शुक्रवार को टेलीकास्ट किया गया है।
केबीसी के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा मेहमान बनकर आईं। अमिताभ बच्चन ने शो में अपने मुश्किल दौर को याद किया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि आखिर किस बात ने उनकी जिंदगी बदल दी।
अमिताभ बच्चन ने केबीसी में बताया, ‘दरअसल 21 साल हो गए। इसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी और उस समय हमें इसकी जानकारी नहीं थी। हर कोई कह रहा था कि आप फिल्म से टेलीविजन पर जा रहे हैं, बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक, आपकी छवि खराब होगी।
अमिताभ बच्चन ने इसी के साथ कहा, ‘लेकिन हमारे अपने कुछ हालात ऐसे थे कि मुझे लगा कि फिल्मों में जितना काम मुझे नहीं मिल रहा है, लेकिन पहले प्रसारण के बाद लोगों के तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं तब उन्हें लगा कि पूरी दुनिया बदल चुकी हैं।
अमिताभ बच्चन की ये बात सुनने के बाद केबीसी के सेट पर मौजूद सभी दर्शक उनकी जय-जयकार करने लगे। इसके बाद अमिता बच्चन ने बताया कि ‘सबसे अच्छी बात जो मुझे अच्छी लगी वह यह कि हर दिन मुझे अपने सभी कंटेस्टेंट से कुछ न कुछ सीखने को मिला है।’
केबीसी के 1000वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने श्वेता बच्चन और पोती नव्या नंदा नवेली के साथ खूब मस्ती की। केबीसी 13 के इस एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
श्वेता बच्चन ने किया खुलासा बिग बी बहुत कम लोगों से मिलते जुलते हैं
आपको जानकारी दे दे कि श्वेता बच्चन ने लोगों को बताया कि उनके पिता यानी अमिताभ बच्चन बहुत कम लोगों से मिलते जुलते हैं। लेकिन केबीसी के समय वो इतने लोगों के मिलते रहते है। अमिताभ बच्चन जब घर पर मौजूद होते है तो बहुत शांत रहते हैं। वे ज्यादा बात नहीं करते है।