जैसा की आप लोगों ने सुना भी होगा और पढ़ा भी होगा कि भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था वहीं बाहरी मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक भारत को काफी लूटा गया लेकिन सदियों तक इस लूट के बावजूद भी बिहार में एक जगह उनकी नजर नहीं पड़ी यह वह स्थान है जहां ना जाने कई शताब्दियों से देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार छिपा हुआ है सबकी नजरों से दूर जमीन के काफी अंदर जहां देखना तो दूर पहुंचना भी काफी ज्यादा मुश्किल है!
बिहार के जमुई जिले के सोनो इलाकों में कहीं मौजूद गोल्ड की खदान में इतना सोना है कि जितना देश में वह कहीं भी नहीं है वही बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य संजय जायसवाल ने इसी शीतकालीन सत्र में इस को लेकर केंद्र सरकार को जानकारी मांगी थी उन्होंने सवाल पूछा था कि क्या वाकई में ही देश में सबसे बड़ा सोने का भंडार बिहार में है तो इसके जवाब में खान कोयला और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की पुष्टि कर दी है!
दरअसल, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक खत के जरिए बताया है कि देश में कुल 501.83 टन का प्राथमिक स्वर्ण अयस्क भंडार है, जिसमें 654.74 टन सोना है। इसमें 44 फीसदी सोना केवल बिहार में पाया गया है। प्रदेश के के जमुई जिले के सोनो क्षेत्र में 37.6 टन धातु अयस्क सहित 222.885 मिलियन टन स्वर्ण धातु से संपन्न भंडार मिला है।
जमुई के सोना करमाटिया इलाके में देश के कुल सोने के भंडार का सिर्फ 44 फीसदी हिस्सा ही मिलने से लोग दंग हैं! इसी क्षेत्र के चुरहेट गांव के निवासियों के अनुसार वे बचपन से देखते आ रहे हैं कि 8 किमी के दायरे में मिट्टी में एक चमकती हुई धातु दिखाई देती है, जो सोने के अलावा और कुछ नहीं है! इस बीच गांव माहेश्वरी के निवासियों ने बताया कि 15 साल पहले कोलकाता से एक टीम भी यहां सर्वे के लिए आई थी! तब भी इस क्षेत्र में सोने के भंडार के बारे में लगभग पुष्टि हो चुकी थी!